Inspirational stories "How successful people think an act" in Hindi

Inspirational stories "How successful people think an act" in Hindi


टोनी जब 11 साल के थे तब उनकी घर की फाइनेंसियल हालत बहुत खराब थी इतनी खराब  हो गई थी कि उनको एक टाइम का खाना भी नहीं मिल पा रहा था| उसी टाइम एक  फेस्टिवल था लेकिन पैसों की प्रॉब्लम के कारण टोनी यह फेस्टिवल भी सेलिब्रेट नहीं कर सके उस वक्त उनके घर में झगड़ा चल ही रहा था लेकिन तभी डोर की बेल बजी और एक अननोन आदमी अंदर आया और उसने टोनी के हाथ में गिफ्ट और खाना फेस्टिवल की खुशी में दिया| इस गिफ्ट से उनके घर के फाइनेंसियल कंडीशन पर कुछ गहरा असर नहीं पड़ा लेकिन उस चीज का टोनी पर बहुत ही अच्छा असर पड़ा उसने रियलाइज किया की अननोन पर्सन हेल्पफुल हो सकते हैं और उसने इसी बात को देखकर उसी समय अमीर बनने का निश्चय किया और उसने यह भी ठान लिया कि वह भी ऐसे ही गरीब इंसानों की मदद करेंगे |

Motivation in hindi
Inspirational image 


 बात करें अभी की तो यही टोनी रॉबिंस एक पब्लिक स्पीकर बहुत बड़े बिजनेसमैन जोकि 4 मिलियंस लोगों को हर साल छुट्टियों में खाना खिलाते हैं और एक लाख से ज्यादा इंडियन स को जिन्हें स्वच्छ पानी नहीं मिलता उन्हें स्वच्छ पानी दिलाते हैं ऐसे ही बहुत से अच्छे काम करते हैं दूसरों के लिए| अभी मैं यह आपको इसलिए बता रहा हूं कि एक अच्छा अमीर आदमी बनना सच में कितना अच्छा होता है खुद के लिए भी और दूसरों के लिए भी बहुत से लोग आमिर लोगों के बारे में यही सोचते हैं कि वह गलत काम करके अमीर बने हैं या अमीर इंसान बहुत ही बुरा होता है|
दुनिया का हर इंसान यही सोचता है कि वह एक अच्छा आदमी और अमीर इंसान बने लेकिन ज्यादातर लोग ऐसी ड्रीम्स पूरी कर नहीं पाते कुछ गिने-चुने लोग ही लाइफ में बड़ा कर पाते हैं लेकिन ऐसा क्यों है लोग तो सेम कॉलेज में पढ़ते हैं सेम इंटेलिजेंस रखते हैं और यहां तक कि वह सेम काम भी करते हैं लेकिन फिर भी कुछ ही लोग बड़ा कर पाते हैं मतलब अमीर बनते हैं |


Motivation in hindi
Inspirational image 


तो चलिए इसलिए मैं आपको आज पांच ऐसे प्रिंसिपल बताऊंगा जो आप को अमीर बना सकते हैं यह principle "The science of getting rich" इस बुक से बताये गये है |

Inspirational 5 principle to getting Rich in hindi


1.Competitive to creative -


उबेर आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जो 58 कंट्रीज में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है और इसकी वैल्यू बिलियन से भी ज्यादा है ऐसा बेहतरीन रिजल्ट्स इस कंपनी को उनके सीईओ रेविस्ट की वजह से मिला क्योंकि उन्होंने कभी कॉन्पिटिशन करने का नहीं सोचा बल्कि उन्होंने अपने क्रिएटिव दिमाग से क्रिएटिव आइडिया निकाली उबेर की बिजनेस मॉडल की आईडिया आने के लिए इंसान को बहुत ज्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंस की जरूरत नहीं थी बल की जरूरत थी तो एक क्रिएटिव दिमाग की क्योंकि ड्राइवर्स पहले से ही टैक्सी चला रहे थे और दूसरी तरफ पैसेंजर्स भी उसका यूज़ कर रहे थे बहुत सारे लोगों ने कॉम्पिटेटिव दिमाग की वजह से बहुत सारी टैक्सी की सर्विस लाई लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा की टैक्सी टाइम पर मिल पना भी बहुत मुश्किल होता है इसी प्रॉब्लम का हल करते हुए उबेर ने एक एप्प (App) लाया जिसके जरिए लोग टाइम पर टैक्सी मंगा सके| दुनिया में आप हजारों तरीके से पैसे कमा सकते हो लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको कॉम्पिटेटिव से निकल कर क्रिएटिव तक आना होगा

Motivation in hindi
inspirational image 


2.Practice gratitude


बिलेनियर ओप्रा विन्झी ग्रिटीट्यूड के बारे में एक चीज बोली थी वह चीज यह थी कि अगर आपके जेब में $3 हो तो उसी के लिए आप ग्रिटीट्यूड फील करोगे तो वही $3 बाद में 3 से $5 से $10 और 10 से $20 जल्दी बना कर देंगे कंपेयर टू इस बात से कि मेरे पास $50 क्यों नहीं है और सैड रहने के इसीलिए कुछ भी हो उसके लिए ग्रिटीट्यूड फील करना जरूरी है अब हमेशा अपनी लाइफ की बुराई करना, लोगों को बताना की जिंदगी जीना कितना मुश्किल है यह सारी चीजें आपको खराब मेंटालिटी का बना देती है जो कि हमारे लिए जरा भी अच्छा नहीं होता

Motivation in hindi
Inspirational image 


3.Mental Image


इस प्रिंसिपल में ओथर हमें बोलते हैं कि आपको जो भी बनना है उसकी एक क्रिस्टल क्लियर मेंटल इमेज अपने दिमाग में बैठा लो क्योंकि बहुत ज्यादा टाइम लोगों को यही पता नहीं होता कि अपने गोल्स क्या है आपको क्या बनना है
उन्हें पता ही नहीं होता कि वह अपनी लाइफ में एक्जेक्टली क्या चाहते हैं क्यों चाहते हैं और कैसे उस चीज को वह पॉसिबल करेंगे इसीलिए ऑथर यही बोलते हैं कि अपनी गोल्स के बारे में आप हमेशा सोचते रहो और बस सोचते ही मत रहो plans भी बनाओ कि आप अपने गोल्स को कैसे पूरा करेंगे और उस पर एक्शन भी लो| आप वारेन बफेट को तो जानते ही होगे दुनिया के सबसे अमीर इंसान क्योंकि उन्होंने वहीं गोल्स देखा था और वह सबसे ज्यादा उस गोल्स के बारे में ही सोचा करते थे| इसलिए अगर आपको भी अमीर बनना है तो हमेशा अपने गोल के बारे में सोचते रहो|

4.Use value


समझो मेरे पास एक फेमस पेंटर की एक पेंटिंग है जिसे मैं अगर बड़ी जगह पर भेजूंगा तो मुझे हजारों रुपए मिल जाएंगे | अब समझो मैं उसी पेंटिंग को लेकर एक बर्फीली जगह पर जाता हूं जहां मुझे वहां पर एक गांव का इंसान मिलता है और मेरे को वहां पैसे की जरूरत पड़ने लगती है तो मैं वह पेंटिंग उस आदमी बेचता हूं कुछ हजार रुपए में और मे वहा से खुशी-खुशी चला जाता हूं क्या यह सौदा अच्छा था "नहीं " यह सौदा अच्छा नहीं था| क्योंकि उस बर्फीली जगह पर इस पेंटिंग को लेकर वह आदमी क्या करेगा उसके लिए वह पेंटिंग कुछ भी काम की नहीं है लेकिन अगर मैं उसे पेंटिंग की जगह "गन" बेचता तो यह एक हम दोनों के लिए वैल्युएबल डील बनेगी ना कि सिर्फ मेरे लिए क्योंकि वह उस गन से हंटिंग करता अपना पेट भरता , उसे पहनने के लिए एनिमल फड मिलता और ऐसे ही उसकी लाइफ में कुछ वैल्यू ऐड हो जाती इसीलिए एक्शन ऐसे लोग जो सिर्फ आपका नहीं बल्कि सामने वाली का भी फायदा करा सकें आपका प्रोडक्ट व सर्विस सामने वाली की लाइफ में कुछ वैल्यू ऐड कर सके ना कि सिर्फ आपको पैसे बना कर दे जब आप ऐसे एक्शन लेना सीखो गे तो ट्रस्ट मी आप पक्का बहुत आमिर बनोगे |

Inspirational image
Inspirational image 

5.Acting to receive reward


एक आदमी है जिसे जल्दी से जल्दी मुंबई से दिल्ली जाना है अब क्योंकि उसे जल्दी जाना है तो इस बारे में वह दिन भर सोचता रहता है अलग अलग तरीके सोचता है और बस सोचता ही रहता है और वह भी पूरे पॉजिटिव मेंटल एटीट्यूड के साथ आपको क्या लगता है वैसे दिन भर घर मैं बैठकर मुंबई से दिल्ली जा पाएगा नहीं| क्योंकि जाने के लिए सोचना और प्लैनिंग काम नहीं आएगी एक्शन भी लेना पड़ेगा सबसे पहले तो उसे घर से बाहर निकलना होगा और बाद में वह ट्रेन ले सकता है या फिर प्लेन दिल्ली जाने के लिए या फिर पैदल भी जा सकता है और कई सारे जरिए ले सकता है लेकिन इसमें से कौन सा भी जरिया देने के लिए उसे एक्शन लेना ही पड़ेगा | आप सोच रहे होगे यह कॉमनसेंस वाली बात मैं आपको क्यों बता रहा हूं लेकिन यही एक बात बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि सिर्फ पॉजिटिव और इंटेलिजेंस होने से कुछ नहीं होता इन चीजों से सिर्फ आपके सामने अपॉर्चुनिटी आएगी लेकिन उसे पूरा करने के लिए आपको एक्शन लेना ही पड़ेगा तभी आप अमीर इंसान बन पाओगे

Comments

Popular posts from this blog

20 Hindi Motivational, inspirational quotes and thoughts ; हिन्दी मोटिवेशनल क्वोट्स और विचार

Motivational stories in Hindi | अमीर बनने की 7 निशानियां