Motivational stories in Hindi | अमीर बनने की 7 निशानियां

Motivational stories in Hindi | अमीर बनने की 7 निशानियां

दुनिया का सबसे सक्सेसफुल और पावरफुल इंसान कौन है यह जानने के लिए कोई आइक्यू टेस्ट या कोई एग्जाम टेस्ट नहीं लिया गया था| यह तो एक फूड टेस्ट था| एग्जांपल के लिए वह फूड "एप्पल" था ऐसा समजिए | इस बात को हम एक एग्जांपल से समझते हैं तो चलिए...
इस एग्जांपल में बच्चों को पूछा गया कि उनको एक एप्पल अभी खाना है या थोड़ी देर बाद वेट करके दो एप्पल खाने| इसका रिजल्ट ऐसा निकला की इसमें से कई बच्चों ने बिना वेट किए एक एप्पल खाने का निर्णय लिया | लेकिन कुछ बच्चों ने काफी देर वेट करके दो एप्पल हासिल कर ली| तो आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है| लेकिन कुछ ऐसी रिसर्च टीम ने उन बच्चों को सालों साल फॉलो किया और रिजल्ट में देखा कि वह  बच्चे जिन्होंने एप्पल इंस्टेंट खाने का निर्णय लिया था असल लाइफ में वह उन बच्चों से काफी पीछे हैं जिन्होंने थोड़ी देर वेट करके दो एप्पल हासिल किए थे| और जिन बच्चों ने वेट किया था वह लाइफ में सक्सेसफुल फाइनेंशली स्ट्रांग और सोसाइटी में भी अपना नाम कमा चुके थे|
Motivational stories in Hindi,inspirational stories in Hindi
Motivational stories in Hindi 

instant gratification और delayed gratification 
जो लोग इंस्टेंट ग्रिटिफिकेशन के पीछे भागते हैं बिना डिलेयड ग्रिटिफिकेशन की पावर जानें हुए| वह लोग लाइफ में कुछ नहीं कर पाते| तो चलिए इसे भी एक एग्जांपल से समझते हैं
आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा कि वह खुद को कंट्रोल नहीं कर सकते मतलब उन्होंने कहा भी ऐसे कोई भी चीज देख ली और उनको वह चीज पसंद आ गई तो वह उस चीज को बिना कुछ सोचे खरीद लेते हैं भले ही उनके पास पैसा ना हो| यह बात उनको फाइनेंशली वीक कर देती है| लेकिन इसके विपरीत मिलेनियर लोग हमेशा अपने जरूरत से कम ही खर्च करते हैं|

अमीर बनने की 7 निशानियां-

1.फ्यूचर अच्छा करने के लिए आप आज थोड़ा सैक्रिफाइस कर रहे हो तो यह एक अमीर बनने की निशानी है-                   ज्यादातर लोगों को आप देखोगी पैसे खर्च करने में ऑफेंसिव होते हैं जबकि पैसे कमाने में डिफेंसिव| वहीं दूसरी तरफ अमीर लोग इसके बिल्कुल ऑपोजिट होते हैं|एग्जांपल- ज्यादातर लोगों को आप अगर बोलोगे की एक प्रोजेक्ट आया है जिसे करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो साइड इनकम के तौर पर उस पर वह बोलेंगे कि अरे नहीं यार मेरे को ऑफिस में बहुत काम होता है टाइम नहीं मिलता | और इस बात को टाल देंगे| लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप बोलोगे चलो क्लब जाकर पार्टी करते हैं तो वह बोलेंगे कि ऑसम ग्रेट आईडिया है| भले ही उसमें उनका पैसा वक्त जा रहा हो|

2.TEM-Time-energy-money-   लेकिन अमीर इंसान इससे बिल्कुल विपरीत करते हैं मतलब अगर कोई पैसे कमानेकी अपॉर्चुनिटी आई तो उसे कभी वह छोड़ेंगे नहीं और अगर पैसे गमाने की बारी आई तो वह सोच समझ कर पैसे खर्च करेंगे| इसका मतलब यह नहीं कि वह कंजूस होते हैं वह Time, energy, or Money इन तीन चीजों की अहमियत जानते हैं | उन्हें पता है कि यह तिन लिमिटेड चीजें काफी वैल्युएबल होती है|

3.Parents economic care- अगर आप सोचते हो खुद पैसा कमाने का और आप अपने पैरंट्स के ऊपर पैसों के लिए डिपेंड नहीं हो तो आप एक मिलेनियर बन सकते हैं मतलब सक्सेसफुल इंसान बन सकते हो- मैंने एक ऐसी फैमिली को देखा है जिसमें फाइनेंशली बहुत स्ट्रगल चल रहा है उनकी मां उनकी तबीयत खराब रहती है इसमें उनके बहुत सारे पैसे जाते हैं और डैड का बिजनेस बहुत खराब चल रहा है इतनी सारी चीजें होने के बाद भी उनका 20 साल का बेटा कुछ भी नहीं करता वह अब भी अपने पिता के पैसों पर ही डिपेंड रहता है तो यह एक अच्छी बात नहीं है| बिकॉज एक रिसर्च से पता चला है कि वह पैरंट जो अपने बच्चे को पैसे प्रोवाइड करते हैं वह बच्चा खुद पैसों की वैल्यू जल्दी समझ नहीं पाता और वह मिलेनियर भी नहीं बन सकता| इसीलिए यूएसए में पेरेंट्स अपने बच्चों को अलग रहने के लिए कहते हैं और अपने कॉलेज की फीस भी भरने के लिए कहते हैं इस चीजों से कई बार नेगेटिव आउटकम भी निकलते हैं लेकिन इसमें एक पॉजिटिव आउटकम यह है कि वह बच्चा पैसों की अहमियत समझता है और फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होता है और इससे यह चांस बढ़ जाती है कि वह अमीर बनेगा|


Motivational quotes
Motivational quotes 
4.Opportunities-अगर आप भी ऐसे इंसान हो जो अपॉर्चुनिटी सर्च करता रहता है और उस पर एक्शन लेता है तो यह भी एक निशानी है कि आप अमीर बन सकते हो एग्जांपल- एक नर्स थी 9 साल से वह काम कर रही थी इसमें उससे एक बात समझ में आयी की सर्जरी में लगने वाले इंस्ट्रूमेंट खुद भी प्रोवाइड कर सकती है हॉस्पिटलस् को यह अपॉर्चुनिटी देख कर वह नर्स इंस्ट्रूमेंट प्रोवाइड करने का काम करने लगी| यह काम करते करते उसे एक और अपॉर्चुनिटी देखी की ज्यादातर हॉस्पिटल्स में डॉक्टर और नर्सों की कमी होती है | इसीलिए उसने ऐसी ऑर्गेनाइजेशन खोली इस में वहां हॉस्पिटल को डॉक्टर और नर्स प्रोवाइड करने का काम करने लगी और इसी के चलते वह एक मिलेनियर औरत बनी| तो इसीलिए अगर आपको अच्छी अपॉर्चुनिटी दिखे तो तुरंत एक्शन लीजिए|

Motivational stories
Motivational stories 
5.interest-अगर आप ऐसा काम कर रहे हो जिसमें आपको मजा आता है तो यह निशानीं हैं कि आप रिच बनोगे-     एग्जांपल- क्या आपको मिट्टी पसंद है आप कौ नहीं पसंद होगी लेकिन एक औरत को मिट्टी बहुत पसंद थी | मिट्टी के बारे में रिसर्च करती थी और मिट्टी के बारे में जानना उसको बहुत बहुत पसंद था |  कौन सी क्वालिटी की मिट्टी अच्छी होती है कौन उसे बेचता है खरीदना है | और इसके बाद मिट्टी को बेचने और खरीदने का काम करने लगी और इसके चलते वह बड़े-बड़े कंट्री क्लब में मिट्टी बेचने लगी और इससे मिलेनियर बन गई अगर आपको किसी भी चीज में इंटरेस्ट हो तो इस औरत की तरह आप भी मिट्टी को सोना बना सकते हो|
Motivational stories in Hindi
Motivational stories in Hindi 
6.Self sufficiency -अगर आप दूसरों पे डिपेंड रहने के बजाय खुद फाइनेंस नॉलेज सीखते रहते हो गुड बुक्स या वीडियोस के द्वारा तो यह भी एक निशानी है मिलियनेयर बनाने की-                                        एक मिलियन औरत बोलती है कि उनकी मिलनेर बनने के पीछे उनके पैरंट्स का हात हैं | क्योंकि उनके पैरंट्स हर महीने पहले संडे को उनके साथ बैठ आते थे और फैमिली का बजट बनाते थे | क्योंकि उनके पापा की सैलरी बहुत ही कम थी इसलिए उनको प्रॉपर प्लानिंग और बजट बनाना पड़ता था | की कौन सी चीज के लिए कितना पैसा लग रहा है कहां कितना पैसा खर्च होगा | औरत बोलती है कि ऐसे बेट के बजट बनाने और प्रॉपर प्लानिंग करने की वजह से ही आज मिलेनियर बन पाई| तो इसीलिए फाइनेंसर नॉलेज लेना बहुत जरूरी है और यह एक मिलेनियर बनने की निशानी भी है|
Motivational stories in Hindi
Motivational stories in Hindi 
7.Goal financial freedom-अगर आपका goal फाइनेंसियल फ्रीडम होने का है तो यह एक निशानी है आप मिलेनियर बनोगे-आपके हिसाब से wealth की डेफिनेशन क्या है? ज्यादातर लोग बोलेगी कि बहुत सारा पैसा. लेकिन'Rich dad poor dad'  इस बुक में wealth की डेफिनेशन कुछ ऐसी है की" आप बिना काम करें इस दुनिया में कितने दिन तक सरवाइव कर सकते हो" वही आपकीwealth हैं | और इसी डेफिनेशन को समझते हुए आपका आइडियल यह यह होना चाहिए कि आपके पास इतने पैसे हो कि आप बिना काम करें पूरी जिंदगी बिता सको| और इसी को फाइनेंशली फ्रीडम भी कहा जाता है|


तो यही थी वह साथ निशानियां अमीर बनने की जो की 'THE MILLIONAIRE NEXT DOOR' इस बुक से ली गई है

Comments

Popular posts from this blog

20 Hindi Motivational, inspirational quotes and thoughts ; हिन्दी मोटिवेशनल क्वोट्स और विचार

Inspirational stories "How successful people think an act" in Hindi