Motivational stories ' Smart work and time management ' in hindi

Motivational stories ' Smart work and time management '  in hindi 


जैक एक बहुत ही बड़े लॉयर थे वह बहुत ही बड़े-बड़े अमीर लोगों के केस लड़ते थे जिससे उनका नाम अखबार में बार-बार आता था उनके पास एक बड़ा सा बैंगलो था और फेरारी और एक प्राइवेट प्लेन भी था उनके पास वह सारी महंगी चीजे थी जो आप सोच सकते हो इतना सब होने के बाद भी वह कभी सेटिस्फाई नहीं रहते थे उनके ऊपर पैसों का इतना क्रेज चल गया था कि वह दिन के 18-18 घंटे काम करते थे और छुट्टी भी नहीं लेते थे और इसी की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ एकदम खराब चल रही थी उनकी मैरिज टूट गई थी उनकी फैमिली ने उनसे बात करना छोड़ दिया था और तो और ओ 53 की एज में वह 80 साल के लगने लगे
 थे |
1 दिन में जब केस लड़ रहे थे जब उनको अचानक हर्ट अटैक आया और वह वहीं गिर गए इसके बाद उनको डॉक्टर ने वॉन किया कि या तो उनको अपनी जिंदगी या फिर जॉब इन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा और यह सुनकर उन्हें बहुत बुरा लगा और ऐसे में उन्होंने एक बहुत ही बड़ा डिसीजन लिया उन्होंने अपना सब कुछ बेज दिया उनका बंगलो फेरारी और प्राइवेट प्लेन भी और बिना किसी को कुछ बताएं एक सफर पर वह चल पढ़ें अपने कुछ प्रश्नों का जवाब ढूंढने |

Motivational,  inspirational stories in Hindi
Motivational image 


यह सफर था इंडिया की तरफ जहां उन्हें हिमालय पर्वत की तरफ जाना था उन्हें एक रिसर्च से पता चला था कि उनके सारे प्रश्नों के उत्तर कुछ खास इंडियन बाबायो के पास मिलने वाले थे जोकि हिमालय पर्वत पर रहते हैं | वह बाबा सारे के सारे 100 साल तक जीते हैं वह भी फुल एनर्जी के साथ जिनकी नॉलेज दुनिया के टॉप इंसानों में से आती है | उनके पास ऐसा सिस्टम भी है जो किसी की भी लाइफ की क्वालिटी को उनके हाईएस्ट लेवल तक ले जा सकते हैं | इसलिए जैक उन्हें ढूंढने हिमालय पर्वत पर गए  लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी उनको वह बाबा नहीं मिले , लेकिन फिर बाद में बहुत सर्च करने के बाद एक बाबा जैक को मिल ही जाते है तब जैक उनसे रिक्वेस्ट करता है कि उनके पास जो हजारों सालों की जो नॉलेज है वह उन्हें बताएं जिससे वह अपनी लाइफ में कुछ अच्छा कर सके तब वह बाबा जैक को नॉलेज देने के लिए तैयार होते हैं|
बाबा जैक को समझाते हुए कहते हैं कि इमेजिंग करो कि आप एक हरे भरे गार्डन में बैठे हो उस गार्डन में अलग-अलग फूल और पौधे भी है जिनकी खुशबू बहुत ही अच्छी आ रही है जिससे आपको बहुत अच्छा लग रहा है अगर आप ने इधर-उधर देखा तो आपको उस गार्डन के बीच में एक लंबा लाइट हाउस दिखता है जब आप उसकी तरफ देख रहे हो तभी आपको एक आवाज सुनाई देती है और आप जब उस आवाज की ओर देखते हो तो लाइट हाउस से एक 9 फुट का सूमो पहलवान बाहर आता है उस सुमो पहलवान को उस गार्डन में एक गोल्डन कलर की वॉच पढ़ी हुई दिखती है वह सुमो पहलवान इस घड़ी की तरफ जाने ही लगता है कि तभी उसका पैर फिसल कर वह जोर से गिरता है गिरने के बाद ऐसा लगता है कि वह जैसे मर गया है क्योंकि गिरने के बाद वह ना ही कोई आवाज करता है और ना ही कोई मूवमेंट और उसे एक बहुत ही अच्छे फूल की खुशबू आती है जिसे सुंगकर वह फौरन ही उठ जाता है इधर उधर देखता है तभी उसको एक रास्ता नजर आता है उस रास्ते पर हजारों लाखों हीरे लगे होते हैं वह उसे रास्ते पर जाने लगता है और वहां जाकर उसे हमेशा के लिए खुशी मिलती है इस कहानी को सुनकर जैक को कुछ समझ नहीं आता और वह उस बाबा से कहते हैं कि एम सॉरी पर मुझे कुछ समझ नहीं आया आप मुझे इसका मतलब भी समझा दीजिए
तभी बाबा कहते हैं यह कहानी कोई नार्मल कहानी नहीं है इस कहानी में जिंदगी के प्रिंसिपल छुपे हुए हैं फिर बाबा ने वह  प्रिंसिपल जैक को समझाएं वह प्रिंसिपल मैं आपको आज अपने शब्दों में बताऊंगा |

Life changing 4 principle 


Motivational, inspirational stories in Hindi
Motivational image 


1.The Garden-

सबसे पहले कहानी में आया था एक हरा-भरा गार्डन यह गार्डन हमारे दिमाग को सूचित करता है क्योंकि हमारा दिमाग एक गार्डन जैसा ही होता है जिसमें अगर आप अच्छे सीड्स डालो तो अच्छे फूल और फल मिलेंगे. अगर आप उस गार्डन को ऐसे ही छोड़ दोगे उस गार्डन में कचरा और ऐसी जहरीली चीज है डालते रहोगे तो गार्डन एक बीमारी का घर बन जाएगा जोकि आपका बुरा ही करेगा सिमिलरली अगर आप अपने दिमाग में अच्छी बातें डालोगे तो यह चीज आपको लाइफ में खुश और आगे बढ़ाएगी | लेकिन अगर आप अपने दिमाग में बुरी बातें डालोगे तो वह आपको आगे बढ़ने नहीं देगी |

2.light House -

कहानी में आ गया आया था एक लाइट हाउस जो संबोधित करता है आपके जिंदगी के मकसद को आपकी गोलस् को . अगर आपकी लाइफ में कोई टारगेट नहीं है या कोई मकसद नहीं है तो आप अपनी लाइफ में सक्सेसफुल नहीं बन सकते
और ना ही आप अपनी लाइफ में हैप्पी रह सकते हो इसीलिए सर्च करो अपने मकसद को अपने गोल्स को और
उसे पूरा करने में अपनी जी जान लगा दो |

3.Sumo wrestler - सूमो पहलवान

कहानी में तीसरे नंबर पर आता है एक बड़ा सा सूमो पहलवान जो रिप्रेजेंट करता है हमेशा सीखते रहो और हमेशा अपने आप को इंप्रूव करो | जैसे एक सूमो पहलवान को हर दिन मेहनत करनी पड़ती है हर दिन अपना एफर्ट लगाना पड़ता है वैसे ही हमको भी हर दिन एक मेहनत करनी होगी अपनी हेल्थ और ब्रेन को अच्छा रखने के लिए

Motivational,inspirational stories in Hindi
Motivational image 


4.Stop Watch-

कहानी में फिर एक स्टॉपवॉच भी आया था यह संबोधित करता है टाइम को | हर इंसान चाहे वो कितना भी अमीर या गरीब हो उसे दिन के 24 घंटे ही मिलते हैं जो चीज गरीब इंसान को एक अच्छी लाइफ या अमीर बनाती है वह चीज है सही तरीके से टाइम का यूज़ करना गरीब इंसान टाइम को वेस्ट करते हैं बट अमीर इंसान टाइम को वेस्ट नहीं करते इसका मतलब यह नहीं कि वह हर समय काम करते रहते हैं वह स्मार्ट होते हैं और टाइम का अच्छी तरीके से मैनेजमेंट करते हैं इसलिए वह खुश भी होते है |

Comments

VisionHindi said…
This comment has been removed by the author.

Popular posts from this blog

20 Hindi Motivational, inspirational quotes and thoughts ; हिन्दी मोटिवेशनल क्वोट्स और विचार

Motivational stories in Hindi | अमीर बनने की 7 निशानियां

Inspirational stories "How successful people think an act" in Hindi